मिलान : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने बेस्ट फीफा प्लेयर ऑफ द इयर का खिताब अपने नाम किया. लेकिन उसके लिए उन्होंने तीन खिलाड़ियों को वोट में एक वोट क्रिस्टियानो रोनाल्डो को दिया था. हालांकि बार्सिलोना स्टार ने ही रोनाल्डो और लिवरपूल के वर्जिल वैन जिक को पीछे छोड़ अवॉर्ड जीता है.
हर साल कप्तान, कोच और मीडियाकर्मियों को ये जिम्मेदारी दी जाती है कि वे मेंस प्लेयर ऑफ द इयर के लिए तीन नाम चुनें. वे तीन खिलाड़ियों का नाम लेते हैं जिसमें पहले वोट को पांच प्वॉइंट्स दिए जाते हैं, दूसरे वोट को तीन और तीसरे को एक प्वॉइंट मिलता है.
Best FIFA Player Awards के लिए लियोनेल मेसी ने रोनाल्डो को दिया था वोट, क्या क्रिस्टियानो ने एहसान लौटाया?
लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो बेस्ट फीफा प्लेयर अवॉर्ड के लिए लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बीच कांटे की टक्कर थी. मेसी ने तो रोनाल्डो को बेस्ट खिलाड़ी के तौर पर देखा था लेकिन रोनाल्डो ने मेसी को वोट नहीं दिया.
रोनाल्डो
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया का बांग्लादेश दौरा टला, अगले साल जून में होगी टेस्ट सीरीज
वहीं, तीसरे फाइनलिस्ट वर्जिल वैन जिक ने लियोनेल मेसी (बार्सिलोना, अर्जेंटीना), मोहम्मद सलाह (लिवरपूल, इजिप्ट) और सैडियो माने (लिवरपूल, सेनेगल) को चुना था.
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:23 PM IST