विश्व कप के बाद पहली बार अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे लियोनेल मेस्सी - ला लीगा
आठ महीने तक टीम से बाहर रहने के बाद स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की टीम मे वापसी हुई है
Lionel
ब्यूनस आयर्स : आठ महीने तक टीम से बाहर रहने के बाद स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की टीम मे वापसी हुई है. विश्व कप के बाद खुद मेस्सी ने ही आठ महीने तक टीम से बाहर रहने का फैसला किया था.
पांच बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी को कोच लियोनेल स्कालोनी ने वेनेजुएला और मोरक्को के खिलाफ होने वाले मैत्री मैचों के लिये टीम में चुना है. 31 वर्षीय स्ट्राइकर मेस्सी ने पिछले साल जून में विश्व कप में फ्रांस के हाथों हार के बाद अर्जेंटीना की तरफ से कोई मैच नहीं खेला था.
लंबे समय तक बाहर रहने वाले एक अन्य खिलाड़ी एंजेल डि मारिया की भी टीम में वापसी हुई है.