दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विरोधी खिलाड़ी को मारने पर मेसी दो मैचों के लिए निलंबित - LIONEL MESSI LATEST NEWS

टीम की 3-2 से हार के बाद मेसी ने एटलेटिको बिलबाओ के एक खिलाड़ी के सिर पर हाथ से प्रहार किया.

LIONEL MESSI
LIONEL MESSI

By

Published : Jan 19, 2021, 8:03 PM IST

बार्सिलोना :स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने स्पेनिश सुपर कप फाइनल में विरोधी खिलाड़ी को हाथ से मारने के लिए बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी पर दो मैचों का निलंबन लगा दिया है.

टीम की 3-2 से हार के बाद मेसी ने एटलेटिको बिलबाओ के एक खिलाड़ी के सिर पर हाथ से प्रहार किया. दोनों बॉक्स की तरफ दौड़ रहे थे. वो खिलाड़ी मैदान पर गिर गया और मेसी को लाल कार्ड दिखाया गया.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राजनेताओं ने दी भारतीय टीम को जीत की बधाई

मेसी पर 12 मैचों का प्रतिबंध भी लग सकता था लेकिन महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति ने ही ही मैचों का निलंबन लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details