दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में, शनिवार को होगा मुकाबला - नैपोली

बार्सिलोना ने चैम्पियन्स लीग के अंतिम 16 मुकाबले के दूसरे चरण के फुटबॉल मैच में शनिवार को नैपोली को 3-1 से हराकर 4-2 से कुल स्कोर के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की, जहां उसका सामना बायर्न म्यूनिख से होगा.

Barcelona vs Bayern Munich
Barcelona vs Bayern Munich

By

Published : Aug 10, 2020, 8:07 AM IST

बार्सिलोना : बार्सिलोना की इस जीत में दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी का शानदार गोल भी शामिल था, जिन्होंने मैच के 23वें मिनट में अपने दम पर नैपोली के खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया. इससे पहले मैच के 10वें मिनट में क्लेमेंट लेंगटे ने गोल कर टीम का खाता खोला था.

बार्सिलोना बनाम नैपोली

बार्सीलोना को लुइस सुआरेज ने मध्यांतर से पहली पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया. इसके चार मिनट बाद नैपोली के लिए लोरेंजो इंसिगने ने पेनल्टी को गोल में बदल कर अंतर कम किया. दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल करने में विफल रही.

दोनों टीम के बीच पहले चरण का मैच 1-1 से ड्रा रहा था. म्यूनिख में खेले गये एक अन्य मुकाबले में बायर्न ने चेल्सी को दूसरे चरण के मैच में 4-1 से हराकर कुल 7-1 के कुल स्कोर के साथ अंतिम आठ में जगह पक्की की. रॉबर्ट लेवांडोस्कि ने इस मैच में दो गोल किए.

इवान परिसिच और कोरेंटिन टोलिस्सो ने भी एक-एक गोल दागा. चेल्सी के लिए एकमात्र गोल टैमी अब्राहम ने किया. फरवरी में खेले गये पहले चरण के मैच में बायर्न ने चेल्सी को 3-0 से हराया था. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला पुर्तगाल के लिस्बन में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details