दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेस्सी को आई रोनाल्डो की याद, कहा- वो यहां होते तो मुझे अच्छा लगता - football

लियोनेल मेस्सी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को याद किया और कहा कि स्पेन में वे क्रिस्टियानो को मिस करते हैं, वहां उनसे मिल कर अच्छा लगता है, हालांकि उन्हें अच्छा नहीं लगता जब रोनाल्डो इतने सारे टाइटल्स जीत जाते हैं.

messi

By

Published : Mar 30, 2019, 12:22 PM IST

मेड्रिड :बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के कप्तान लियोनेल मेस्सी दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर्स में से एक हैं. वे अपने चिर प्रतिद्वंदी पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो को याद कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए मेस्सी ने कहा,"स्पेन में मैं क्रिस्टियानो को मिस करता हूं, यहां उनसे मिल कर अच्छा लगता है, हालांकि मुझे अच्छा नहीं लगता जब वे इतने सारे टाइटल्स जीत जाते हैं. फिर भी वो यहां होते तो मुझे अच्छा लगता."

लियोनेल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो

दोनों ही फुटबॉलर्स दुनियाभर में मशहूर हैं. दोनों ने ही पांच बार फुटबॉल का सर्वोच्च सम्मान बैलन डी ऑर अवॉर्ड जीता है. दोनों ही फुटबॉलर्स ने फुटबॉल का स्टैंडर्ड काफी ऊंचा कर दिया है. मेस्सी ने मीडिया से बातचीत में अपने रिटायरमेंट के बारे में भी बातें कीं. उन्होंने कहा,"नेशनल टीम से संन्यास लेने के बारे में मैंने कुछ नहीं सोचा. अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है. मैं जितना ज्यादा रिटायरमेंट को टाल सकूं उतना टालूंगा."

साल 2018 में हुए फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना दूसरे ही चरण में टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. जिसका जिम्मेदार मेस्सी को बताया गया था. क्योंकि वे चाहते थे कि टीम में युवा खिलाड़ी खेलें. उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details