दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बार्सिलोना के साथ लियोनल मेसी ने किया 5 साल का करार: रिपोर्ट - फुटबॉल न्यूज

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेसी ने बार्सिलोना के साथ एक नया 5 साल का करार किया है. साथ ही उन्होंने अपनी वार्षिक कमाई में 50% तक की कटौती भी की है. वहीं इस डील को लेकर क्लब जल्द एक औपचारिक घोषणा करेगा.

Lionel Messi reportedly set to sign five-year Barcelona deal and accept wage cut
Lionel Messi reportedly set to sign five-year Barcelona deal and accept wage cut

By

Published : Jul 15, 2021, 4:45 PM IST

बार्सिलोना: अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने एक मीडिया हाउस के अनुसार स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ एक नए पांच साल के करार पर साइन किया है.

साथ ही उन्होंने अपनी वार्षिक कमाई पर 50% तक की कटौती भी करवाई है.

बता दें कि उस रिपोर्ट के अनुसार मेसी को दोबारा साइन करने की घोषणा क्वब जल्द ही कर सकता है.

देखिए वीडियो

2004 में क्लब के साथ अनुबंध करने के बाद मेसी ने अपना पूरा क्लब करियर बार्सिलोना के साथ बिताया है. उनका अनुबंध इस साल जून में समाप्त हो गया था, लेकिन अब वो कैटलन क्लब के साथ एक नए करार पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं.

स्टार स्ट्राइकर मेसी जिन्होंने अर्जेंटीना के लिए हालहीं में कोपा अमेरिका का खिताब जीता है वो कैंप नोउ में अपने पिछले पांच साल के अनुबंध के दौरान $650m की कमाई करते थे जो प्रति सीजन $89m था.

इससे पहले, पेरिस सेंट-जर्मेन, मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान सभी ने मेसी को साइन करने में रुचि दिखाई थी.

ये भी पढ़ें- जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स ने प्रशंसकों से इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी नहीं करने की अपील की

अगर मेसी वास्तव में बार्सिलोना के साथ एक नई डील पर साइन करते हैं, तो वो 2026 तक क्लब के साथ रहेंगे और तब तक उनकी उम्र 39 हो जाएगी.

इससे पहले रविवार को मेसी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता इस दौरान उनकी टीम अर्जेंटीना ने ब्राजील को हराकर कोपा अमेरिका का खिताब अपने नाम किया. साथ ही मेसी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details