पैरिस :मीडिया रिपोर्ट्स में हाल ही में इस बात का जिक्र किया गया था कि बार्सिलोना के कप्तान लियोलेल मेसी अपनी टीम के काफी खुश हैं और उसी टीम में रहेंगे लेकिन अब फ्रांस की एक मैगजीन ने इशारा इस ओर किया है कि मेसी पीएसजी में जा सकते हैं. 'फ्रांस फुटबॉल' के कवर पेज पर मेसी की पीएसजी की जर्सी में तस्वीर छापी गई है.
33 वर्षीय मेसी का इस सीजन बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा. पहले आई रिपोर्ट्स की मानें तो इस अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर को मैनचेस्टर सिटी और पीएसजी अपने क्लब से जोड़ना चाहते हैं. अफवाह ये भी थी कि मेसी एक बार फिर पेप गार्डियोला के साथ काम करना चाहते हैं. इनता ही नहीं, ये भी कहा जा रहा है कि ब्राजील के स्टार नेमार भी इन कोशिशों में लगे हैं कि मेसी उनके क्लब में आ जाएं.