दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

UCL: रोनाल्डो से आगे निकले लियोनेल मेसी, बनाया एक नया रिकॉर्ड - AC Milan

एफसी बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने चैंपियंस लीग में अब तक 41 टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं और उनमें 36 टीमों के खिलाफ उन्होंने गोल कर रिकॉर्ड बनाया है.

लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

By

Published : Oct 21, 2020, 8:25 PM IST

बार्सिलोना: महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने चैंपियंस लीग में कैम्प नाउ में फेरेनसवारोस के खिलाफ बार्सिलोना की 5-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में किए गए गोल के बाद मेसी चैंपियंस लीग में 36 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

अर्जेंटीना के इस स्टार ने चैंपियंस लीग में 41 टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं, लेकिन रुबीन कजान, एटलेटिको मेड्रिड, बेनफिका, उडनीस और इंटर मिलान के खिलाफ गोल नहीं किए हैं. स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की वेबसाइट के मुताबिक, इस गोल के बाद वो क्रिस्ट्रियानो रोनाल्डो और राउल गोंजालेज से तीन गोल आगे हो गए हैं.

मेसी ने 27वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में तब्दील किया और इसी के साथ वो चैंपियंस लीग के इतिहास में लगातार 16 सीजनों में गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हंगरी के क्लब के खिलाफ गोल करने के बाद मेसी 16 देशों की टीमों के खिलाफ गोल करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी

उन्होंने सबसे ज्यादा गोल इंग्लैंड के क्लबों के खिलाफ किए हैं. ये संख्या 26 है. उन्होंने आर्सेनल के खिलाफ सबसे ज्यादा नौ गोल किए हैं. उसके बाद एसी मिलान और सेल्टिक हैं. दोनों के खिलाफ मेसी ने आठ-आठ गोल किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details