हैदराबाद : करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना से कहा था कि वो अपने अनुबंध में एक क्लॉज का इस्तेमाल करके क्लब को छोड़ना चाहते हैं जो उसे प्रत्येक सीजन के अंत में मुफ्त में जाने की अनुमति देता है लेकिन अब क्लब ने कहा है कि इस नियम की सीमा जून में खत्म हो गई है और अगर वो क्लब छोड़ना चाहते हैं तो उन्हें जून 2021 तक अपने मौजूदा अनुबंध को पूरा करना होगा या फिर क्लब छोड़ने से पहले 70 करोड़ यूरो (83 करोड़ 70 लाख डॉलर) का भुगतान करना होगा.
लियोनेल मेसी ने शुक्रवार को अपने भविष्य को लेकर चल रही अटकलों पर विराम देते हुए एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, ''मैं खुश नहीं था और मैं छोड़ना चाहता था. मुझे किसी भी तरह से इसकी अनुमति नहीं दी गई है और मैं क्लब में रहूंगा ताकि कानूनी विवाद में न आ सकूं. बार्टोमु के नेतृत्व में क्लब का प्रबंधन एक आपदा है. "
इससे पहले सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी एफसी बार्सिलोना छोड़ने का मन बना चुके थे. और इस बारे में उन्होंने क्लब अधिकारियों को इत्तेला कर दिया था. बार्सिलोना क्लब ने पुष्टि की कि उन्हें बुरोफैक्स के माध्यम से मेसी ने अपने फैसले से क्लब को अवगत करा दिया था. क्लब ने कहा कि मेसी ने क्लब छोड़ने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए एक दस्तावेज भेजा है लेकिन क्लब ने संकेत दिया कि एक कानूनी लड़ाई या तीसरे पक्ष की आवश्यकता हो सकती है.
लियोनल मेसी का ला लीगा करियर वहीं स्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के पिता जॉर्ज और स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेफ मारिया बाटरेमेन ने बैठक की और खिलाड़ी के भविष्य को बिना किसी करार के खत्म करने को लेकर बात की. मेसी के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सिर्फ इतना जानते हैं कि उनके बेटे के लिए बार्सिलोना में रहना काफी मुश्किल है.
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी यही वो रुख है जो उन्होंने तकरीबन डेढ़ घंटे की बैठक में बाíसलोना अध्यक्ष के सामने बनाए रखा. एल मुंडो की रिपोर्ट के मुताबिक, बाटरेमेन ने मेसी का करार बढ़ाने का प्रस्ताव भी रखा और 2022 फीफा विश्व कप तक मेसी का करार बढ़ाने को कहा. बार्सिलोना को चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में बायर्न म्यूनिख के हाथों 2-8 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह की हार मेसी के करियर की और क्लब के इतिहास की सबसे बुरी हार है. बायर्न म्यूनिख से मिली हार के बाद बार्सिलोना ने अपने कोच क्विवे सेटियन को बर्खास्त कर दिया था और उनकी जगह रोनाल्ड कोएमैन को नया कोच बनाया था. मेसी ने पिछले महीने ही कोएमैन से मिलकर कहा था कि क्लब के साथ उनका भविष्य अब खत्म हो सकता है.
करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी मेसी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ चार साल का करार किया था और वह 10 जून तक फ्री ट्रांसफर पर क्लब को छोड़ सकते थे. मेसी 10 जून तक क्लब छोड़ने की अपनी इच्छा के बारे में बताना था और अब उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है. वह दो दशक से क्लब के साथ हैं और क्लब को अब तक तीन दर्जन खिताब दिला चुके हैं.