बार्सिलोना :दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉलर्स में से एक लियोनेल मेसी पर बुधवार को स्पैनिश सॉकर फेडरेशन ने 600 यूरो का जुर्माना लगाया है. ये जुर्माना उन पर डिएगो माराडोना को अपनी जर्सी उतार कर श्रेद्धांजलि देने के कारण लगाया है.
यह भी पढ़ें- भारत ने वॉर्नर की गैर मौजूदगी का फायदा उठाया : शार्दुल ठाकुर
मेसी ने रविवार को ओसासुना के खिलाफ बार्सिलोना की 4-0 की जीत के दौरान अंतिम गोल दागने के बाद अपनी टीम की जर्सी उतारकर डिएगो माराडोना की जर्सी दिखाकर अर्जेन्टीना के इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी थी.