मैड्रिड :स्पैनिश सुपर कप के फाइनल में हारने के साथ ही बार्सिलोना को अब कुछ मैचों के लिए उनके स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी को खोना पड़ सकता है.
फाइनल में एथलेटिक बिल्बाओ से 2-3 से हार का सामना करने वाली बार्सिलोना टीम के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी को मैच के आखिरी पलों में विरोधी खिलाड़ी को मारने के कारण कई मैचों के लिए निलंबन का सामना करना पड़ सकता है.
रविवार को खेला गया यह मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा, जहां मेसी को आखिरी मिनट के खेल के दौरान एथलेटिक बिल्बाओ के फॉरवर्ड एसियर विलालिब्रे से बदसलूकी के लिए लाल कार्ड दिखाया गया. मेसी की मार के कारण विलालिब्रे मैदान पर गिर गए. इसके लिए उन्हें 12 मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है.
बार्सिलोना के लिए 753वां मैच खेलते हुए मेसी का यह पहला लाल कार्ड है. मैच रेफरी ने अपने रिपोर्ट में कहा कि मेसी ने अपने विरोधी खिलाड़ी पर बहुत अधिक बल प्रयोग किया है.
स्पैनिश फुटबॉल महासंघ की प्रतिस्पर्धा समिति मेसी के खिलाफ आरोपों पर फैसला करेगी और खिलाड़ी एक से तीन मैचों या चार से 12 मैचों तक के लिए निलंबित हो सकता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि महासंघ इसे कितनी गंभीर घटना मानता है.
लियोनेल मेसी और एसियर विलालिब्रे
अगर मेसी दोषी पाएं जाते हैं तो उनको स्पेनिश लीग या कोपा डेल रे में होने वाले मैचों के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. बार्सिलोना कोपा डेल रे के 32 वें राउंड में है और इस लीग में रियाल मैड्रिड और ऐथलेटिको मैड्रिड को हरा चुका है.
विरोधी खिलाड़ी को मारने के बाद मेसी
बता दें कि स्पैनिश सुपर कप के फाइनल में मिली हार के साथ ही बार्सिलोना पिछले सीजन से चले आ रहे खिताबी सुखे को खत्म करने से चुक गया है. साल 2007-08 में पहली बार इस टीम ने बिना किसी खिताब के सीजन का अंत किया था.