बार्सिलोना :एफसी बार्सिलोना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी अपने प्रतिष्ठित जूते को दान करने का फैसला किया है. इस जूते से उन्होंने किसी एक क्लब के लिए रिकॉर्ड तोड़ने वाले 644वां गोल किया था. इस गोल के साथ उन्होंने ब्राजील के लेजेंड फुटबॉलर पेले का किसी एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा था.
मेसी ने अपने उन जूतों को बार्सिलोना के म्यूस्यू नैशनल डीआर्ट डे काटालुन्या में दान किया, ये नेशनल कैटनल म्यूजियम ऑफ आर्ट है. ये जूते एक महीने के लिए नीलामी से पहले दिखाने के लिए म्यूजियम में रखे जाएंगे. इसकी नीलामी उन बच्चों के लिए पैसे इकट्ठे करने के लिए हैं जो कैंसर से जूझ रहे हैं.