बार्सिलोना :अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर और बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी बोरशिया डार्टमंड के खिलाफ आज होने वाले चैंपियंस लीग के मैच में वापसी कर सकते हैं.
मेसी अपनी काफ इंजरी के कारण चैंपियंस लीग के प्री-सीजन से नहीं खेल रहे हैं. सोमवार को उनके कोच अर्नेस्टो वालवर्दे ने जर्मनी पहुंचने वाले ग्रुप में उनका नाम लिया था. मेसी ने ला लीगा के इस सीजन के पहले तीन मैच नहीं खेले जिसके बाद वे रविवार और सोमवार को ट्रेनिंग करते दिखे थे.
डार्टमंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं लियोनेल मेसी, कोच ने दी जानकारी - कप्तान लियोनेल मेसी
बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी अपनी काफ इंजरी के कारण चैंपियंस लीग के प्री-सीजन से नहीं खेल रहे हैं. सोमवार को उनके कोच अर्नेस्टो वालवर्दे ने जर्मनी पहुंचने वाले ग्रुप में उनका नाम लिया था.
MESSI
यह भी पढ़ें- महिला क्रिकेटर ने की मैच फिक्सिंग की शिकायत, BCCI ने दर्ज कराई एफआईआर
बार्सिलोना के कोच अर्नेस्टो वालवर्दे ने सोमवार को मीडिया से कहा,"हम कल तय करेंगे कि मेसी खेलेंगे या नहीं. ये बात सच है कि कुछ दिन पहले हमको नहीं पता था कि क्या होगा लेकिन हाल ही में उन्होंने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था."
16 वर्ष के स्ट्राइकर अंसू फाटी को टीम में लिया गया है जिसने खेले गए अपने तीन मैचों में दो गोल दागे हैं.
Last Updated : Sep 30, 2019, 10:21 PM IST