दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

LIGUE 1: PSG की बराबरी पर पहुंचा लिली - neymar

कनाडा के फॉरवर्ड डेविड ने 15वें मिनट में ये गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. इस जीत से लिली के 21 मैचों में 45 अंक हो गए हैं. पीएसजी के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वो गोल अंतर में लिली से आगे है.

lille equals PSG's tally on ligue 1 points table
lille equals PSG's tally on ligue 1 points table

By

Published : Jan 25, 2021, 12:17 PM IST

पेरिस :जोनाथन डेविड के शुरू में किए गए गोल की मदद से दूसरे स्थान पर काबिज लिली ने रेनेस को 1-0 से हराकर फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की बराबरी कर ली है.

कनाडा के फॉरवर्ड डेविड ने 15वें मिनट में ये गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. इस जीत से लिली के 21 मैचों में 45 अंक हो गए हैं. पीएसजी के भी इतने ही अंक हैं लेकिन वो गोल अंतर में लिली से आगे है.

ये भी पढ़े:ब्राजील में प्लेन क्रैश में 4 फुटबॉल खिलाड़ियों की मौत

अन्य मैचों में बोर्डेक्स ने हवांग उइ जो के दो गोल की मदद से एंगर्स के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की. दक्षिण कोरिया के इस फॉरवर्ड ने पिछले मैच में भी गोल किया था. मेट्ज ने नांटेस को 2-0 से जबकि रीम्स ने ब्रेस्ट को 1-0 से पराजित किया.

वहीं दूसरी ओर ला लीगा में बार्सिलोना ने निलंबित लियोनेल मेसी के बिना लगातार दूसरी जीत दर्ज करके स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में फिर से तीसरा स्थान हासिल किया जबकि एटलेटिको मैड्रिड ने अंकतालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त सात अंक तक पहुंचा दी.

बार्सिलोना ने एल्की को 2-0 से हराया. फ्रेंकी डि जोंग ने 39वें मिनट में गोल किया और फिर 89वें मिनट में रिक्वी पुइग के गोल में मदद की. बार्सिलोना की लीग में ये लगातार चौथी जीत है. मेसी पर विरोधी टीम के खिलाड़ी से हाथापाई करने के लिए दो मैच का प्रतिबंध लगा है.

इस जीत से बार्सिलोना के 19 मैचों में 37 अंक हो गए हैं और वो सेविला से एक स्थान आगे हो गया है. वो हालांकि शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड से 10 और रियल मैड्रिड से तीन अंक पीछे है.

एटलेटिको ने लगातार दूसरे मैच में पिछड़ने के बाद वापसी की और वेलेंसिया को 3-1 से हराया. इससे उसके 18 मैचों में 47 अंक हो गए हैं जो दूसरे स्थान पर काबिज रियल मैड्रिड से सात अंक अधिक हैं.

ये भी पढ़े:ISL-7 : मुम्बई के खिलाफ चेन्नइयन पर होगा अच्छे प्रदर्शन का दबाव

एटलेटिको की तरफ से जोओ फेलिक्स, लुई सुआरेज और एंजेल कोरिया ने गोल किए. उसने पिछले मैच इबार के खिलाफ भी पिछड़ने के बाद वापसी करके जीत हासिल की थी. वेलेंसिया ने 11वें मिनट में उरोस रेसिच के गोल से बढ़त बना दी थी लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details