दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लिली की लियोन और पीएसजी पर बढ़त बरकरार - Lucas Paqueta

अपनी लगातार जीत से फ्रेंच लीग की अंकतालिका में लिली टॉप पर बनी हुई है. दूसरे स्थान पर लियोन और तीसरे स्थान पर पेरिस सेंट जर्मेन मौजूद है.

लिली
लिली

By

Published : Feb 4, 2021, 12:09 PM IST

पेरिस: अमेरिका के फॉरवर्ड टिमोथी वीह और कनाडा के स्ट्राइकर जोनाथन डेविड के गोल की बदौलत लिली ने बोर्डो को 3-0 से हराकर फ्रेंच लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लियोन और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से आगे अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा.

चोटी की चार टीमों की जीत से शीर्ष स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लिली 23 मैचों में 51 अंक लेकर शीर्ष पर है. लियोन के 49 और पीएसजी के 48 अंक हैं. मोनाको 45 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.

बार्सिलोना की जबरदस्त वापसी, कोपा डेल रे के सेमीफाइनल में पहुंचा

लियोन ने ब्राजीली मिडफील्डर लुका पाक्वेटा के गोल की मदद से डिजोन को 1-0 से हराया जबकि पीएसजी ने निमेस को 3-0 से करारी शिकस्त दी. मोनाको ने अपने घरेलू मैदान पर नीस को 2-1 से पराजित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details