पेरिस: अमेरिका के फॉरवर्ड टिमोथी वीह और कनाडा के स्ट्राइकर जोनाथन डेविड के गोल की बदौलत लिली ने बोर्डो को 3-0 से हराकर फ्रेंच लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में लियोन और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से आगे अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा.
चोटी की चार टीमों की जीत से शीर्ष स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लिली 23 मैचों में 51 अंक लेकर शीर्ष पर है. लियोन के 49 और पीएसजी के 48 अंक हैं. मोनाको 45 अंक के साथ चौथे स्थान पर है.