दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बोल्ट की तरह दक्षिण अफ्रीकी धावक कास्टर सेमेन्या ने पकड़ी फुटबॉल की राह - जैनी वान व्यक

दक्षिण अफ्रीका की धावक कास्टर सेमेन्या ने फुटबॉलर बनने का फैसला लिया है. इसके लिए उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की महिला फुटबॉल क्लब जेवीडब्ल्यू को जॉइन किया.

Bolt

By

Published : Sep 8, 2019, 10:47 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:51 PM IST

लुसाने: महिलाओं के 800 मीटर वर्ग में दो बार ओलंपिक विजेता रह चुकीं दक्षिण अफ्रीकी धावक कास्टर सेमेन्या ने फुटबॉल की राह पकड़ने का फैसला किया है.

हायपरएंड्रोगेनसिम के कारण विवादों में रहने वाली सेमेन्या का ट्रैक पर भविष्य खेल मध्यस्थता अदालत (सीएएस) के फैसले पर निर्भर है. इस बीच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की महिला फुटबॉल क्लब से नाता जोड़ने का फैसला किया है.

हालांकि सेमेन्या इस सीजन टीम के साथ नहीं खेल पाएंगी, लेकिन वो 2020 में पदार्पण करने को तैयार हैं. तब तक वो क्लब के साथ ट्रेनिंग करेंगी.

देखिए वीडियो

क्लब का मालिकाना हक रखने वाली राष्ट्रीय टीम की कप्तान जैनी वान व्यक ने सेमेन्या का क्लब में स्वागत किया है.

ट्वीट

उन्होंने कहा,"मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि इतनी बड़ी एथलीट मेरे क्लब में आ रही है. मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि उन्होंने महिलाओं के अन्य क्लब को छोड़ कर जेवीडब्ल्यू में आने का फैसला किया."

ट्वीट

उन्होंने कहा,"मैंने मंगलवार को उनका पहली ट्रेनिंग पर स्वागत किया. मैं उनके खेल को देखकर प्रभावित हुई. उनके पास फुटबॉल की बुनियादी चीजें हैं."

आपको बता दें सेमेन्या पहली ऐसी धावक नहीं हैं जिन्होंने फुटबॉल का रुख किया हो. उनसे पहले महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट भी ऑस्ट्रेलिया क्लब से फुटबॉल खेल चुके हैं.

Last Updated : Sep 29, 2019, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details