दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोनाल्डो और मेसी में 'लाइटनिंग बोल्ट' ने बताई अपनी पहली पसंद - एम्बाप्पे

लाइटनिंग बोल्ट नाम से मशहूर जमैका के स्टार धावक उसेन बोल्ट ने कहा है कि वो हमेशा से रोनाल्डो के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं और फीफा बेस्ट अवॉर्ड्स के लिए वो रोनाल्डो को अपना वोट देंगे.

Lightning Bolt

By

Published : Sep 21, 2019, 11:24 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:45 PM IST

नई दिल्ली:आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी की महानता के विषय पर अपनी राय दे दी है. ये पूछे जाने पर कि रोनाल्डो और मेसी में कौन ज्यादा महान हैं? बोल्ट ने कहा,"दोनों! बहुत लोग ये सवाल पूछ रहे हैं, लेकिन वो दोनों फुटबॉल के जीनियस हैं."

बोल्ट ने कहा,"मैं हमेशा रोनाल्डो का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. मैं विभिन्न चैंपियनशिप में सफल होने की उनकी क्षमता की प्रशंसा करता हूं. वो इंग्लैंड, स्पेन और अब इटली में सफल रहे हैं."

उसेन बोल्ट

बोल्ट से ये भी पूछा गया कि फीफा बेस्ट अवॉर्ड्स के लिए वो मेसी, रोनाल्डो और लिवरपूल के वर्जिल वेन डाइक में से किसे अपना समर्थन देंगे.

इस पर उन्होंने कहा,"ये तीनों अद्भुत खिलाड़ी हैं. रोनाल्डो और मेसी ने पांच-पांच बार पुरस्कार जीता. वेन डाइक ने भी यूएफा पुरस्कार जीता है और पिछले सीजन लिवरपूल की टीम में उनके प्रदर्शन को देखते हुए, मैं ये कह सकता हूं कि उनका समय आ गया है. लेकिन मैनचेस्टर यूनाइटेड के समर्थक के रूप में मैं निश्चित रूप से रोनाल्डो को अपना वोट दूंगा."

उसेन बोल्ट और रोनाल्डो

उन्होंने ये भी कहा कि वो 4 गुणा 100 मीटर रिले के फुटबॉल खिलाड़ियों की जो टीम बनाएंगे, उसमें रोनाल्डो भी शामिल होंगे.

बोल्ट ने कहा,"रोनाल्डो, एम्बाप्पे और गैरेथ बेल को अपनी रिले टीम में शामिल करना चाहूंगा."

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details