CBF के पूर्व अध्यक्ष पर जारी रहेगा आजीवन प्रतिबंध - marco polo del nero
फीफा की अपील समिति ने ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) के पूर्व अध्यक्ष मार्को पोलो डेल नीरो पर भ्रष्टाचार के कारण लगे आजीवन प्रतिबंध को जारी रखा है.
रियो डी जनेरियो :78 वर्षीय मार्को पोलो डेल नीरो को रिश्वत लेने के साथ-साथ हितों के टकराव और सामान्य आचरण से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने का दोषी माना गया था.
फीफा की आचार समिति ने एक साल पहले डेल नीरो को फुटबॉल से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने से रोक दिया था और उन पर 10 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया.
डेल नीरो पर अमेरिकी अधिकारियों ने धमकी देने, धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपा लगाए जिसके बाद, दिसंबर 2017 में फीफा ने उन्हें निलंबित कर दिया था.