दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

CBF के पूर्व अध्यक्ष पर जारी रहेगा आजीवन प्रतिबंध

फीफा की अपील समिति ने ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ (सीबीएफ) के पूर्व अध्यक्ष मार्को पोलो डेल नीरो पर भ्रष्टाचार के कारण लगे आजीवन प्रतिबंध को जारी रखा है.

marco

By

Published : May 28, 2019, 4:49 PM IST

रियो डी जनेरियो :78 वर्षीय मार्को पोलो डेल नीरो को रिश्वत लेने के साथ-साथ हितों के टकराव और सामान्य आचरण से संबंधित नियमों का उल्लंघन करने का दोषी माना गया था.

फीफा की आचार समिति ने एक साल पहले डेल नीरो को फुटबॉल से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने से रोक दिया था और उन पर 10 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया.

डेल नीरो पर अमेरिकी अधिकारियों ने धमकी देने, धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपा लगाए जिसके बाद, दिसंबर 2017 में फीफा ने उन्हें निलंबित कर दिया था.

मार्को पोलो डेल नीरो
जांचकर्ताओं ने कहा कि डले नीरो ने एक योजना में भाग लिया जिसमें कोपा अमेरिका, कोपा लिबर्टाडोरेस और कोपा डो ब्रासिल जैसी प्रतियोगिताओं के लिए समझौते किए गए.उनके पूर्ववर्ती रिकाडरे टेक्सीरा और जोस मारिया मारिन पर भी अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा एक वैश्विक जांच के हिस्से के रूप में इसी तरह के आरोप लगाए गए थे.डेल नीरो और टेक्सीरा को प्रत्यर्पित नहीं किया गया है, जबकि मारिन को न्यूयॉर्क की अदालत ने दोषी पाया था और पिछले अगस्त में चार साल की सजा सुनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details