बीजिंग: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब एवर्टन के पूर्व मिडफील्डर ली तेई को चीन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. चाइनीज फुटबॉल एसोसिएशन (सीएफए) ने ली तेई के पूर्णकालिक तौर पर नियुक्ति की पुष्टि की.
सीएफए ने एक बयान जारी कर कहा, "पांच जनवरी को ली तेई बतौर मुख्य कोच टीम के साथ जुड़ेंगे. हमें आशा है कि नए कोच की देखरेख में चीनी टीम अपने तय लक्ष्यों को हासिल करने में सफलता प्राप्त करेंगी."
चीनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने ली तेई
मार्सेलो लिप्पी की जगह ली तेई को चीन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.
NEW HEAD COACH
ये भी पढ़े- EPL: आर्सेनल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-0 से हराया
ली तेई को मार्सेलो लिप्पी के स्थान पर मुख्य कोच बनाया गया है. लिप्पी ने बीते साल नवम्बर में वर्ल्ड कप क्वालीएफायर में सीरिया के हाथों मिली 1-2 की हार के बाद इस्तीफा दे दिया था.
तेई राष्ट्रीय टीम में लिप्पी के सहायक थे.