दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चीनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच बने ली तेई

मार्सेलो लिप्पी की जगह ली तेई को चीन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

NEW HEAD COACH
NEW HEAD COACH

By

Published : Jan 2, 2020, 8:23 PM IST

बीजिंग: इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब एवर्टन के पूर्व मिडफील्डर ली तेई को चीन की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. चाइनीज फुटबॉल एसोसिएशन (सीएफए) ने ली तेई के पूर्णकालिक तौर पर नियुक्ति की पुष्टि की.

सीएफए ने एक बयान जारी कर कहा, "पांच जनवरी को ली तेई बतौर मुख्य कोच टीम के साथ जुड़ेंगे. हमें आशा है कि नए कोच की देखरेख में चीनी टीम अपने तय लक्ष्यों को हासिल करने में सफलता प्राप्त करेंगी."

चीन की फुटबॉल टीम

ये भी पढ़े- EPL: आर्सेनल ने मैनचेस्टर युनाइटेड को 2-0 से हराया

ली तेई को मार्सेलो लिप्पी के स्थान पर मुख्य कोच बनाया गया है. लिप्पी ने बीते साल नवम्बर में वर्ल्ड कप क्वालीएफायर में सीरिया के हाथों मिली 1-2 की हार के बाद इस्तीफा दे दिया था.

तेई राष्ट्रीय टीम में लिप्पी के सहायक थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details