बर्लिन: रोबर्ट लेवांडोवस्की ने आखिरी मैच के अंतिम मिनट में सत्र का 41वां गोल कर बुंदेसलीगा में एक सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकार्ड शनिवार को अपने नाम किया.
WATCH: लेवांडोवस्की ने आखिरी मिनट में गोल कर बुंदेसलीगा में बनाया रिकार्ड - फुटबॉल news
पोलैंड के रोबर्ट लेवांडोवस्की ने जर्मनी की शीर्घ घरेलू फुटबॉल लीग में ऑग्सबर्ग के खिलाफ 90वें मिनट में गोल करते हुए बायर्न म्यूनिख को 5-2 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
Robert Lewandowski
पोलैंड के इस खिलाड़ी ने जर्मनी की शीर्घ घरेलू फुटबॉल लीग में ऑग्सबर्ग के खिलाफ 90वें मिनट में गोल करते हुए बायर्न म्यूनिख को 5-2 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
मौजूदा सत्र में अपने 41वें गोल के साथ उन्होंने बायर्न के ही महान खिलाड़ी गर्ड मुलेर के 1971-72 सत्र में कायम किए गए रिकार्ड को तोड़ दिया. मुलेर ने उस सत्र में 40 गोल किये थे.