दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लेवांडोवस्की ने बुंदेसलीगा में सर्वाधिक गोल कर 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा - लेवांडोवस्की

32 साल के लेवांडोवस्की ने शनिवार को ऑग्सबर्ग के खिलाफ मिली 5-2 की जीत में 90 वें मिनट में गोल कर अपने ही क्लब के पूर्व फुटबालर गेरार्ड मूलर का बुंदेसलीगा में एक सीजन में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा. मूलर ने 1971-72 के बंदुसेलीगा सीजन में 40 गोल किए थे.

Lewandowski betters Bundesliga scoring record to 41 goals
Lewandowski betters Bundesliga scoring record to 41 goals

By

Published : May 23, 2021, 7:44 PM IST

बर्लिन: पोलैंड नेशनल टीम के कप्तान रोबर्ट लेवांडोवस्की जर्मन लीग बुंदेसलीगा में एक सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बुंदेसलीगा में बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले लेवांडोवस्की ने इस सीजन में लीग में अपना 41वां गोल दागा.

32 साल के लेवांडोवस्की ने शनिवार को ऑग्सबर्ग के खिलाफ मिली 5-2 की जीत में 90 वें मिनट में गोल कर अपने ही क्लब के पूर्व फुटबालर गेरार्ड मूलर का बुंदेसलीगा में एक सीजन में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा। मूलर ने 1971-72 के बंदुसेलीगा सीजन में 40 गोल किए थे.

पिछले सीजन में 34 गोल दागने वाले पोलैंड के स्ट्राइकर लेवांडोवस्की इस सीजन में 33 में से पांच मैच नहीं खेल पाए थे. पहले ही लगातार नौवीं बार बुंदेसलीगा ट्रॉफी जीत चुकी बायर्न म्यूनिख ने 34 मैचों में 78 अंकों के साथ सीजन का समापन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details