म्यूनिख: बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले रॉबर्ट लेवांदोवस्की बुंदेसलीगा (जर्मन लीग) में 250 या उससे अधिक गोल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. लेवांदोवस्की ने बुधवार को वूल्फ्सबर्ग के खिलाफ हुए मैच में 2-1 से मिली जीत में यह मुकाम हासिल किया. लेवांदोवस्की वूल्फ्सबर्ग के खिलाफ 20 मैचों में 23 गोल कर चुके हैं.
लेवांदोवस्की के अलावा गेर्ड मुलर और क्लाउस फिशर 250 गोलों की बाधा को पार कर चुके हैं.
मेसी, रानाल्डो, पेले और माराडोना को मिली बैलन डी' ओर ड्रीम टीम में जगह
लेवांदोवस्की ने जहां 250 गोलों के लिए 332 मैच खेले वहीं फिशर ने यह मुकाम 460 और मुलर ने 284 मैचों में हासिल किया.
पोलैंड के इंटरनेशनल स्टार लेवांदोवस्की 2014 से बायर्न के साथ हैं और वह इस क्लब के लिए 201 मैचों में 177 गोल कर चुके हैं. 2019-20 सीजन में लेवांदोवस्की ने कुल 55 गोल किए थे. वह चैम्पियंस लीग, जर्मन कप और बुंदेसलीगा में टॉप स्कोरर रहे थे.