बर्लिन : लियोन बेली के दो गोल की मदद से 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे बायर्न लीवरक्यूसेन ने बायर्न म्यूनिख को 2-1 से शिकस्त दी जबकि आरबी लेपजिग की टीम पेडरबोर्न को 3-2 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शीर्ष पर पहुंच गई है.
अंतरिम कोच हेन्सी फ्लिक के मार्गदर्शन में पांच मैचों में ये बायर्न म्यूनिख की पहली हार है.
ये भी पढ़े- UEFA Euro 2020: जर्मनी, फ्रांस और पुर्तगाल ग्रुप-एफ में शामिल