दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लीसेस्टर के डिफेंडर कैगलर सोयुन्स्यु पाए गए COVID-19 पॉजिटिव - Covid- 19 positive

लीसेस्टर के मैनेजर ब्रेंडन रोजर्स ने कहा, ''वह ठीक है और अच्छा महसूस कर रहा है. हम पूरी प्रक्रिया का पालन करेंगे और देखेंगे कि वह कब तक वापसी करता है.''

Caglar Soyuncu
Caglar Soyuncu

By

Published : Apr 4, 2021, 11:27 AM IST

लीसेस्टर: इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब लीसेस्टर के डिफेंडर कैगलर सोयुन्स्यु अपने देश तुर्की की ओर से खेलते हुए कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं.

सोयुन्स्यु फिलहाल तुर्की में ही हैं.

शनिवार को मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ टीम की 0-2 की हार के दौरान सोयुन्स्यु की गैरमौजूदगी के बाद लीसेस्टर के मैनेजर ब्रेंडन रोजर्स ने उनके पॉजिटिव नतीजे का खुलासा किया.

रोजर्स ने कहा, ''वह ठीक है और अच्छा महसूस कर रहा है. हम पूरी प्रक्रिया का पालन करेंगे और देखेंगे कि वह कब तक वापसी करता है.''

Premier League: मैनचेस्टर सिटी ने लीसेस्टर को हराया

विश्व कप क्वालीफायर्स में हिस्सा लेने के बाद से सोयुन्स्यु तुर्की में पृथकवास में हैं. रोजर्स ने कहा कि उनके अगले रविवार को वेस्ट हैम के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहने की संभावना बेहद कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details