दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार के साथ लाजियो की खिताब की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

लाजियो को रेलीगेशन का सामना कर रहे लेसी के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे टीम की सेरी-ए खिताब जीतने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है.

Serie A, Lazio vs Lecce
Serie A, Lazio vs Lecce

By

Published : Jul 8, 2020, 2:25 PM IST

मिलान : लेसी की ओर से खोउमा बबाकर और फाबियो लूसियोनी ने गोल दागे जबकि मंगलवार को हुए मुकाबले में फेलिप काइसेडो ने लाजियो को बढ़त दिलाई थी. दूसरे स्थान पर चल रहा लाजियो अब शीर्ष पर चल रहे जुवेंतस से सात अंक पीछे है. इटली की फुटबॉल लीग सेरी-ए की मौजूदा विजेता जुवेंतस को एसी मिलान ने 4-2 से हरा दिया और इसी के साथ लीग में पहले स्थान पर उसकी बढ़त को मजबूत करने से रोक दिया.

खिताब की उम्मीद टूटी

कोरोना वायरस के कारण जब सत्र निलंबित किया गया था जब लाजियो और जुवेंतस के बीच सिर्फ एक अंक का अंतर था. टीम रिकॉर्ड लगातार 21 मैच जीत चुकी थी लेकिन सत्र दोबारा शुरू होने पर टीम को पांच में से तीन मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है जिससे उसकी खिताब की उम्मीद टूट गई.

लाजियो के डिफेंडर पैट्रिक को अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी को दांत से काटने के लिए लंबी अवधि का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है. यह घटना मंगलवार को लाजियो की लेसी के हाथों 2-1 से हार के दौरान दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में घटी. इस हार से लाजियो की खिताब की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गयी और ऐसे में खिलाड़ी अंतिम क्षणों में आपस में उलझ पड़े. तभी 27 साल के पैट्रिक ने लेसी के डिफेंडर जियुलियो डोनाटी की बायीं बांह को दांत से काट दिया. इसके बाद उन्हें तुरंत लाल कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details