दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SERIE A : यूवेंटस को लाजियो के हाथो मिली 3-1 से करारी हार - CRISTIANO RONALDO NEWS

सीरी-ए के मैच में लाजियो ने यूवेंटस को 3-1 से हरा दिया है. इस हार के बाद गल चैंपियन यूवेंटस अंकतालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गई है.

JUVENTUS
JUVENTUS

By

Published : Dec 8, 2019, 5:30 PM IST

तुरिन :गत चैंपियन यूवेंटस को लाजियो के खिलाफ रोम में 1-3 से सत्र की पहली हार का सामना करना पड़ा जिससे सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट में खिताब की दौड़ रोमांचक हो गई है.

आठ बार की गत चैंपियन यूवेंटस की टीम इस हार से दूसरे स्थान है. इंटर मिलान की टीम 15 मैचों में 38 अंक के साथ शीर्ष पर चल रही है जबकि यूवेंटस के इतने ही मैचों में उससे दो अंक कम हैं.

मैच के दौरान यूवेंटस और लाजियो के खिलाड़ी
तीसरे स्थान पर चल रहे लाजियो के भी 15 मैचों में 33 अंक हैं. यूवेंटस के खिलाफ 2003 के बाद घरेलू सरजमीं पर ये लाजियो की पहली जीत है.

ये भी पढ़े- ISL-6: एटीके के रॉय कृष्णा को मिला नवंबर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 25वें मिनट में यूवेंटस को बढ़त दिलाई लेकिन पहले हाफ के इंजरी टाइम में लुइस फेलिप रामोस मार्ची ने लाजियो को बराबरी दिला दी.

सर्गेज मिलिनकोविच साविच ने 74वें मिनट में लाजियो को बढ़त दिलाई जबकि फेलिप काइसेडो ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में एक और गोल दागकर टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की.\

ABOUT THE AUTHOR

...view details