गुवाहाटी: सब्सीट्यूट लालियानजुआला चांग्ते ने इंजुरी टाइम में एक बेहतरीन गोल दागते हुए मंगलवार को इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अंतिम लीग मुकाबले में हाईलैंडर्स नाम से मशहूर मेजबान नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया.
मेजबान टीम के लिए मैच के हीरो रहे मार्टिन चावेस ने 71वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी थी, जो इंजुरी टाइम के अंतिम मिनट तक कायम रहा.
हाईलैंडर्स को इस सीजन की तीसरी जीत मिलना लगभग तय लग रहा था लेकिन 82वें मिनट में मैदान पर आए चांग्ते ने इंजुरी टाइम के अंतिम मिनट में गोल करते हुए उसे अंक बांटने पर मजबूर कर दिया.
दोनों ही टीमों का ये 18वां मैच था. चेन्नइयन एफसी पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है. 18 मैचों से उसने आठ जीत, पांच हार और पांच ड्रा से 29 अंक जुटाए हैं. हाईलैंडर्स का ये इस सीजन का आठवां ड्रा है. उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. यह टीम 14 अंकों के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए लीग से विदा हुई.
मेजबान नॉर्थईस्ट ने पहले मिनट में एक जोरदार आक्रमण किया. मिलान सिंह ने मार्टिन चावेस के पास पर बॉल को नेट में पहुंचाने की कोशिश, लेकिन चेन्नइयन के करणजीत सिंह ने आसानी से इसे रोक लिया.