दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लीगा : रियल मेड्रिड ने जिटाफे को 2-0 से हराया - sports

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ ही मेड्रिड के 46 अंक हो गए हैं और वो एटलेटिको से पांच अंक पीछे है. एटलेटिको 51 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर है.

la liga : real madrid wins 2-0 against getafe
la liga : real madrid wins 2-0 against getafe

By

Published : Feb 10, 2021, 6:27 PM IST

मेड्रिड : रियल मेड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीग में जिटाफे को 2-0 से हरा दिया.

इस जीत के साथ ही मेड्रिड अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गया है और उसने पहले नंबर पर मौजूद एटलेटिको मेड्रिड से अंकों का फासला कम कर लिया है

रियल मैड्रिड

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ ही मेड्रिड के 46 अंक हो गए हैं और वो एटलेटिको से पांच अंक पीछे है. एटलेटिको 51 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर है.

मेड्रिड की ओर से करीम बेंजमा ने 60वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद फेरलैंड मेंडी ने 66वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया. बेंजमा रियल मेड्रिड के लिए अब तक 27 मैचों में 16 गोल कर चुके हैं.

रियल मेड्रिड ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया और जिटाफे को गोल करने से रोके रखा. निर्धारित समय तक जिटाफे की ओर से अन्य कोई गोल नहीं हो पाने के कारण मेड्रिड ने मुकाबला 2-0 से जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details