दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

La Liga : एटलेटिको मैड्रिड को मिली इस सत्र की पहली हार - एटलेटिको मैड्रिड news

स्पेनिश लीग फुटबॉल मुकाबले में रियाल मैड्रिड ने एटलेटिको मैड्रिड को 2-0 से हरा दिया. यह एटलेटिको मैड्रिड की 10 महीने में टूर्नामेंट में पहली हार है.

La Liga
La Liga

By

Published : Dec 13, 2020, 3:26 PM IST

बार्सिलोना :रियाल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग फुटबॉल मुकाबले में शहर के प्रतिद्वंद्वी एटलेटिको मैड्रिड को 2-0 से हरा दिया.

यह एटलेटिको मैड्रिड की 10 महीने में टूर्नामेंट में पहली हार है. इस नतीजे से शीर्ष स्थान के लिए दौड़ दिलचस्प हो गयी है.

कासेमिरो ने शनिवार को कोच जिनेदिन जिदान की टीम के लिए 15वें मिनट में गोल कर खाता खोला. इसके बाद जान ओबलाक 63वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल से रियाल मैड्रिड की टीम 2-0 से आगे हो गयी.

ला लीगा

इस जीत से रियाल मैड्रिड (23) शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड (26) से महज तीन अंक नीचे तीसरे स्थान पर है.

एटलेटिको को अभी एक मैच खेलना बाकी है जिसमें हार दूसरे स्थान पर चल रहे रियाल सोसिडाड को ऊपर बढ़ने का मौका दे देगी.

ला लीगा

एटलेटिको को एक फरवरी को मैड्रिड से हार मिली थी जिसके बाद से उसे लगातार 26 लीग मैचों में हार का सामना नहीं करना पड़ा.

अन्य मुकाबलों में सेविला ने गेटाफे को 1-0 से हराया. इसमें गेटाफे के डिफेंडर जाबिएर एटेजेटा आत्मघाती गोल कर बैठे.

वालेंसिया और एथलेटिक बिलबाओ के बीच मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details