दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लिगा: रीयाल सोसिडाड को हराकर रीयाल मैड्रिड शीर्ष पर

ला लिगा में रीयाल मैड्रिड ने रीयाल सोसिडाड को 2-1 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया. स्पनिश लीग के फिर से शुरू होने के बाद यह पहला अवसर है जब रीयाल मैड्रिड शीर्ष पर पहुंचा है.

By

Published : Jun 22, 2020, 1:47 PM IST

मैड्रिड:सर्गियो रामोस और करीम बेंजेमा के दूसरे हाफ में किए गए गोल की मदद से रीयाल मैड्रिड ने रविवार को रीयाल सोसिडाड को 2-1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बार्सिलोना को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.

स्पनिश लीग के फिर से शुरू होने के बाद यह पहला अवसर है जब रीयाल मैड्रिड शीर्ष पर पहुंचा है. उसके और बार्सिलोना के समान 30 मैचों में 65 अंक हैं लेकिन रीयाल की टीम बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष पर पहुंच गयी है. उसका बार्सिलोना के खिलाफ भी रिकॉर्ड बेहतर है.

ला लिगा

बार्सिलोना को शुक्रवार को सेविला ने गोलरहित ड्रा पर रोका था जिसके कारण अब उसे अपना शीर्ष स्थान गंवाना पड़ा. रामोस ने 50वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला जबकि बेंजेमा ने 70वें मिनट में टीम की तरफ से दूसरा गोल किया.

सोसिडाड की तरफ से मिकेल मेरिनो ने 83वें मिनट में गोल करके हार का अंतर कम किया.

ला लिगा

कोरोना वायरस महामारी के कारण विश्राम से पहले मैड्रिड पिछले सात में से पांच दौर में बढ़त पर था लेकिन लीग के निलंबित होने से पहले बार्सिलोना शीर्ष पर पहुंच गया था.

इस महामारी के कारण यह लीग तीन महीने से भी अधिक समय तक ठप्प रही. बार्सिलोना ने लीग की वापसी के बाद दो मैच जीतकर बढ़त बरकरार रखी थी. मौजूदा चैंपियन को अपना खिताब बरकरार रखने के लिए अब बाकी बचे आठ दौर में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

ला लिगा

इस बीच सेल्टा विगो ने लीग की वापसी के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की. उसने दस खिलाड़ियों के साथ खेल रही एल्वेस की टीम को 6-0 से रौंदा. राफिन्हा ने दो गोल दागे. उनके अलावा नोलिता, जैसन मुरिलो, इयागो अस्पास और सैंटी मिना ने गोल किए.

वेलेंसिया ने भी ओसासुना को 2-0 से हराकर लीग की वापसी के बाद पहली जीत दर्ज की. उसकी तरफ से गोंचालो गुएडेस और रोड्रिगो ने गोल किए. वेलेंसिया अब आठवें स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details