दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

La Liga: रियाल मैड्रिड ने लगाई जीत की हैट्रिक, टॉप पर पहुंची टीम - ला लीगा news

ला लीगा के 2020-2021 सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में रियाल मैड्रिड ने लेवांते को 2-0 से हरा दिया. इसके साथ वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई हैं.

Real Madrid
Real Madrid

By

Published : Oct 5, 2020, 5:15 PM IST

मेड्रिड:मौजूदा चैंपियन रियाल मैड्रिड ने ला लीगा के 2020-2021 सीजन के अपने तीसरे मुकाबले में लेवांते को 2-0 से हरा दिया. रियल मेड्रिड की यह लगातार तीसरी जीत है और इसके साथ वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई हैं.

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रियाल मैड्रिड ने अपने पहले मैच में रियल बेतिस को 3-2 से और रियल वलाडोलिड को 1-0 से हराया था. रियल मेड्रिड के साथ चार मैचों से अब 10 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं.

ला लीगा अंक तालिका

विजेता मेड्रिड के लिए ब्राजील के फॉरवर्ड विनसियस जूनियर ने 16वें मिनट में गोल करके टीम को 1-0 से आगे कर दिया. विनसियस का यह लगातार दूसरा गोल है. उन्होंने पिछले मैच में भी रियल वलाडोलिड के खिलाफ मिली 1-0 की जीत में विजयी गोल दागा था.

विनसियस के गोल के बाद मेड्रिड की टीम हाफ टाइम तक 1-0 से आगे थी. दूसरे हाफ में निर्धारित समय तक भी वह एक गोल की बढ़त लिए हुई थी. इसके बाद करीम बेंजमा ने इंजुरी टाइम में गोल करके रियल मेड्रिड को 2-0 की शानदार जीत दिला दी.

ला लीगा

चोट के बाद मैदान पर वापसी करने वाले बेंजमा का सीजन का यह पहला गोल है.

वहीं, एक अन्य मुकाबले में फिलिप कॉटिन्हो के गोल की मदद से स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने ला लीगा के 2020-2021 सीजन के मैच में सेविला को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. रिपोर्ट के अनुसार, बार्सिलोना की टीम अपने घरेलू कैम्प नाउ स्टेडियम में लीग के पिछले 33 मैचों में से केवल एक ही मैच हारी है.

ला लीगा

मैच में अंक बांटने के बाद दोनों ही टीमों को अंकतालिका में फायदा हुआ है. बार्सिलोना की टीम तीन मैचों में सात अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि भी इतने ही मैचों में इतने ही अंकों के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details