दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लीगा : सुआरेज ने एटलेटिको मेड्रिड के लिए पहले ही मैच में दागे 2 गोल - एटलेटिको मेड्रिड

सुआरेज के दो गोलों की मदद से एटलेटिको मेड्रिड ने स्पेनिश लीग-ला लीगा के एक मुकाबले में ग्रेनाडा को 6-1 से करारी मात दी.

la liga: Luiz suarez helps wins Atletico Madrid 6-2
la liga: Luiz suarez helps wins Atletico Madrid 6-2

By

Published : Sep 28, 2020, 6:57 PM IST

मेड्रिड:हाल में एफसी बार्सिलोना का साथ छोड़ कर स्पेन के ही एक अन्य क्लब एटलेटिको मेड्रिड से जुड़ने वाले उरुग्वे के करिश्माई फारवर्ड लुइस सुआरेज ने अपने नए क्लब के साथ विजयी शुरुआत की है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुआरेज के दो गोलों की मदद से एटलेटिको मेड्रिड ने स्पेनिश लीग-ला लीगा के एक मुकाबले में ग्रेनाडा को 6-1 से करारी मात दी. सुआरेज 70वें मिनट में मैदान पर उतरे और वो अंतिम 20 मिनटों में एटलेटिको मेड्रिड के लिए दो गोल दागने में सफल रहे.

लुइस सुआरेज

एटलेटिको मेड्रिड की टीम ने 9वें मिनट में डिएगो कोस्टा के गोल की मदद से हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन हाफ टाइम के बाद वो पांच गोल दागने में सफल रहा. इन पांच गोलों में एंजेल कोरिए ने 47वें मिनट में, जेआओ फेलिक्स सेक्यूरा ने 65वें मिनट में लोरेंटो ने 72वें मिनट में मिनट में गोल किया.

एटलेटिको मेड्रिड vs ग्रेनाडा

उनके अलावा सुआरेज ने 85वें मिनट में और इंजरी टाइम में गोल करके एटलेटिको मेड्रिड को 6-1 शानदार जीत दिला दी. ग्रेनाडा के लिए मोलिना ने 87वें मिनट में एकमात्र गोल किया.

33 साल के सुआरेज ने शुक्रवार को ही एटलेटिको मेड्रिड के साथ करा किया है. वो 6 साल से एफसी बार्सिलोना के साथ थे. इस दौरान सुआरेज ने क्लब के लिए 283 मैचों में 198 गोल किए और लियोनेल मेसी तथा नेमार के साथ शानदार तिकड़ी बनाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details