दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लीगा फुटबॉल स्कूल ने चार भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप में स्पेन बुलाया - jose antonio cachaza

स्पेनिश फुटबॉल लीग के फुटबॉल स्कूल ने चार चुने हुए भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप में स्पेन दौरे पर फर्स्ट डिवीजन क्लब सीडी लेगानेस के साथ अभ्यास करने के लिए बुलाया है.

La Liga

By

Published : May 14, 2019, 3:11 PM IST

मुंबई:ला लीगा फुटबॉल स्कूल ने चार भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान किया है, जिसके तहत वे 26 मई से पांच जून तक स्पेन दौरे पर होंगे और फर्स्ट डिवीजन क्लब सीडी लेगानेस के साथ अभ्यास करेंगे.

स्कॉलरशिप के लिए चुने गए चार छात्रों में रियान काटोक और आसिक शेख मुंबई से जबकि इशान मुरली और विदवथ शेट्टी बेंगलुरू से हैं.

चुने गए छात्रों को ये स्कॉलरशिप भारत में स्पेन के दूतावास और 'इंडिया ऑन ट्रैक' के सहयोग से दिया गया है. इसका मकसद भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की पहचान करना है.

ला लीगा फुटबॉल स्कूल

आपको बता दें इन छात्रों का चयन ला लीगा स्कूल में स्काउटिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है.

ला लीगा इंडिया के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो काचाजा ने कहा,"चारों छात्रों ने ला लीगा फुटबॉल स्कूल में अपने शानदार तकनीकी कौशल और खेल मूल्यों का प्रदर्शन किया. हमारा हमेशा से ये मानना रहा है कि भारत में वैश्विक फुटबॉल महाशक्ति बनने की प्रबल संभावना है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details