मुंबई:ला लीगा फुटबॉल स्कूल ने चार भारतीय छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान किया है, जिसके तहत वे 26 मई से पांच जून तक स्पेन दौरे पर होंगे और फर्स्ट डिवीजन क्लब सीडी लेगानेस के साथ अभ्यास करेंगे.
स्कॉलरशिप के लिए चुने गए चार छात्रों में रियान काटोक और आसिक शेख मुंबई से जबकि इशान मुरली और विदवथ शेट्टी बेंगलुरू से हैं.
चुने गए छात्रों को ये स्कॉलरशिप भारत में स्पेन के दूतावास और 'इंडिया ऑन ट्रैक' के सहयोग से दिया गया है. इसका मकसद भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की पहचान करना है.
आपको बता दें इन छात्रों का चयन ला लीगा स्कूल में स्काउटिंग प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है.
ला लीगा इंडिया के प्रबंध निदेशक जोस एंटोनियो काचाजा ने कहा,"चारों छात्रों ने ला लीगा फुटबॉल स्कूल में अपने शानदार तकनीकी कौशल और खेल मूल्यों का प्रदर्शन किया. हमारा हमेशा से ये मानना रहा है कि भारत में वैश्विक फुटबॉल महाशक्ति बनने की प्रबल संभावना है."