दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लीगा: रीयाल मैड्रिड से हार के बाद एस्पानियोल पर रेलीगेशन का खतरा -  एस्पानियोल

स्पेनिश लीग ला लीगा में लगातार तीसरी हार झेलने के बाद एस्पानियोल क्लब पर लीग से रेलीगेशन का खतरा मंडराने लगा है.

La Liga
La Liga

By

Published : Jun 29, 2020, 5:00 PM IST

मेड्रिड:करीम बेंजेमा के शानदार बैकपास की मदद से रीयाल मैड्रिड ने एस्पानियोल को 1-0 से हराकर स्पेनिश लीग फुटबॉल खिताब की ओर कदम बढा दिया.

पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी. दूसरे हाफ में बेंजेमा ने गोल की नींव रखी जब उनके बेहतरीन बैकपास पर गेंद डिफेंडर बर्नाडो एस्पिनोसा के पैरों के बीच से मिलकर केसमिरो के पास पहुंची जिसने उसे गोल के भीतर डाला.

इस जीत के बाद रियल मेड्रिड 71 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है और वह अपने चिर प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोना से दो अंक आगे है. बार्सिलोना ने शनिवार को ड्रा खेला था. अभी लीग के छह मैच बाकी है.

रीयाल मैड्रिड बनाम एस्पानियोल

अंक बराबर रहने पर मैड्रिड आमने सामने के मुकाबलों के नतीजे के आधार पर जीत जाएगा.

वहीं, स्पेनिश लीग ला लीगा में लगातार तीसरी हार झेलने के बाद एस्पानियोल क्लब पर लीग से रेलीगेशन का खतरा मंडराने लगा है. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, छह राउंड के अभी मैच बाकी है जबकि एस्पानियोल अंकतालिका में सबसे नीचे है.

रीयाल मैड्रिड बनाम एस्पानियोल

रियल बेतिस से 0-1 से हारने के बाद एस्पानियोल ने अपने मुख्य कोच अबेलाडरे को बर्खास्त कर दिया था. लेकिन नवनियुक्त कोच फ्रांसिस्को रुफेटे भी रविवार को अपने पहले मैच में एस्पानियोल को जीत की पटरी पर नहीं ला सके.

मैच में एकमात्र गोल करीम बेंजेमा ने शानदार बैकपास की मदद से पहले हाफ में किया. इसके चार मिनट बाद ही चाइनीज फॉरवर्ड एस्पानियोल को बराबरी दिलाने से चूक गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details