दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ला लीगा : बार्सिलोना ने विलारियल को 4-0 से हराया - Barcelona vs Villareal news

बार्सिलोना के खिलाड़ी अंसु ने 15वें और 19वें मिनट में गोल किए. उनके अलावा स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 35वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागकर बार्सिलोना को 3-0 से आगे कर दिया.

la liga: Barcelona vs Villareal
la liga: Barcelona vs Villareal

By

Published : Sep 28, 2020, 6:37 PM IST

बार्सिलोना:युवा खिलाड़ी अंसु फाती के दो गोलों के दम पर स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना ने ला लीगा के 2020-2021 सीजन के अपने पहले मैच में विलारियल को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हरा दिया. एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, 17 वर्षीय अंसु ने पहले 20 मिनट के अंदर ही दो गोल करके बार्सिलोना को अच्छी शुरुआत दी.

बार्सिलोना की टीम

अंसु ने 15वें और 19वें मिनट में गोल किए. उनके अलावा स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 35वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागकर बार्सिलोना को 3-0 से आगे कर दिया.

बार्सिलोना की टीम ने इसके बाद 45वें मिनट में पाउ टोरेस के आत्मघाती गोल की मदद से हाफ टाइम तक अपनी बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया. हाफ टाइम के बाद बार्सिलोना ने एक भी गोल नहीं किया और उसने इसी स्कोर के साथ अपने नाम जीत दर्ज कर ली.

बार्सिलोना vs विलारियाल

बार्सिलोना की टीम पिछले महीने चैंपियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के हाथों 2-8 की करारी हार झेलने के बाद से अपना पहला आधिकारिक मैच खेल रही थी.

दूसरी ओर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोलों के दम पर मौजूदा चैंपियन युवेंटस ने इटली की सीरी-ए लीग में खेले गए मुकाबले में रोमा को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया.

बार्सिलोना की टीम

रोमा ने वेरेताउट के 31वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया. लेकिन रोनाल्डो ने 44वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबरी कर दिया.

हालांकि रोमा ने फिर वेरेताउट के पहले हाफ के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से 2-1 की बढ़त बना ली.

दूसरे हाफ में अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने वाली जुवेंतस 69वें मिनट में रोनाल्डो के गोल की मदद से स्कोर 2-2 से बराबरी पर ला दिया.

मुकाबले के 62वें मिनट में जुवेंतस के रेबियट को रेड कार्ड दिखाया गया और टीम को फिर अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही अंत तक खेलना पड़ा.

लीग में दो मैचों के बाद जुवेंतस की टीम पांचवें नंबर पर है जबकि रोमा एक अंकों के साथ 13वें नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details