मैड्रिड : ओसासुना को हराने के बाद एटलेटिको के अब 29 मैचों में 49 अंक हैं और वो तीसरे नंबर पर काबिज सेविला से दो अंक पीछे है. इस जीत से एटेलिटको अंकतालिका में शीर्ष चार में शामिल हो गया और उसकी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीद भी बढ़ गई है.
फेलिक्स के शानदार प्रदर्शन से एटेलेटिको मैड्रिड की बड़ी जीत - स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट
पुर्तगाल के 20 वर्षीय स्ट्राइकर जोओ फेलिक्स के दो गोल की मदद से एटलेटिको मैड्रिड ने बुधवार को स्पेनिश लीग फुटबॉल टूर्नामेंट ला लीगा में ओसासुना को 5-0 से करारी शिकस्त दी.
बार्सिलोना (64 अंक) पहले और रियल मेड्रिड (59) दूसरे स्थान पर हैं. ओसासुना इस हार के बाद भी 11वें स्थान पर बना हुआ है. फेलिक्स ने 27वें और 56वें मिनट में गोल किए. एटलेटिको ने इसके बाद दस मिनट के अंदर तीन गोल दागे. उसकी तरफ से ये गोल मार्कोस लोरेंटे (79वें), अलवारो मोराता (83वें) और यानिक कारेस्को (88वें मिनट) ने किए.
एटलेटिको के कोच ने कहा, "हमारे पास एक शानदार टीम है और अगर हम आज के प्रदर्शन को आगे भी जारी रखते हैं तो हम काफी आगे जा सकते हैं. इससे पहले बार्सिलोना ने 99 हजार क्षमता वाले कैंप नोउ स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले गए पहले मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेसी के गोल की मदद से लेगनेस को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा. बार्सिलाना के अब 29 मैचों में 64 अंक जबकि रियल के 28 मैचों में 59 अंक हैं.