दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

La Liga: एटलेटिको मैड्रिड को सेविला से मिली हार - Atletico Madrid

इस मैच के बाद एटलेटिको मैड्रिड और रियल मैड्रिड के बीच अंकों का फासला घटकर तीन अंकों का रह गया है. एटलेटिको मैड्रिड 29 मैचों में 66 अंकों के साथ पहले और रियल मैड्रिड 29 मैचों में 63 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

La Liga
La Liga

By

Published : Apr 5, 2021, 4:19 PM IST

बार्सिलोना :अंकतालिका में शीर्ष स्थान की टीम एटेलिटको मैड्रिड को सेविला के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. डीपीए न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, एटेलिटको मैड्रिड को मिली हार से रियल मैड्रिड और बार्सिलोना की खिताबी रेस में उम्मीदें बरकरार हैं.

इस मैच के बाद एटलेटिको मैड्रिड और रियल मैड्रिड के बीच अंकों का फासला घटकर तीन अंकों का रह गया है. एटलेटिको मैड्रिड 29 मैचों में 66 अंकों के साथ पहले और रियल मैड्रिड 29 मैचों में 63 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

इससे पहले, सेविला और एटलेटिको मैड्रिड के बीच मुकाबला पहले हॉफ तक गोल रहित रहा और दोनों टीमें इस दौरान कोई गोल नहीं कर सकीं.

सेविला की ओर से दूसरे हॉफ में मार्कोस अकुनिया ने 70वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. सेविला ने इस बढ़त को अंतिम मिनट तक बरकरार रखा और एटलेटिको मैड्रिड को बराबरी हासिल करने का कोई मौका नहीं दिया.

यह भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जुड़ने के लिए चेन्नई पहुंचे जेसन होल्डर

एटलेटिको मैड्रिड निर्धारित समय तक बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details