मेड्रिड:स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड की टीम ला लीगा 2020-21 सीजन में चैंपियन बैज पहनकर मैच खेलेगी.
इस बैच को ला लीगा ने तैयार किया है और रियल मेड्रिड की टीम शनिवार से शुरू होने जा रही सीजन में इस खास बैज को अपनी शर्ट पर पहनेंगे. इस पहल को ला लीगा ने टूर्नामेंट की गुणवत्ता को और अधिक हाइलाइट करने के एक तरीके के रूप में दो साल पहले शुरू किया था.
बार्सिलोना ने 2017-18 और 2018-19 में खिताब जीता था और पहले दो सीजन में उसे ये सम्मान दिया गया था.