दिल्ली

delhi

फुटबॉल: पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान ने भारत को 3-0 हराया

By

Published : Jun 11, 2019, 9:42 PM IST

रूस में जारी ग्रैनेटकिन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में किर्गिस्तान अंडर-19 टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में भारत को 3-0 से हरा दिया.

भारत

सेंट पीटर्सबर्ग (रूस): किर्गिस्तान अंडर-19 फुटबॉल टीम ने जारी ग्रैनेटकिन मेमोरियल टूर्नामेंट में 9 से 12वें पायदान के लिए खेले गए प्लेऑफ मुकाबले में भारत को मात दी.

पेनाल्टी शूटआउट तक गए इस मुकाबले में किर्गिस्तान ने 3-0 (1-1) से जीत दर्ज की.

मैच की शुरुआत भारत के लिए बेहद खराब रही थी. दूसरे मिनट में भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला.

हालांकि, भारत ने 10 खिलाड़ियों से खेलने के बाद भी दमदार प्रदर्शन किया और 74वें मिनट में आकाश मिश्रा ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

ग्रैनेटकिन मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए भारतीय अंडर-19 टीम

मैच समाप्त होने से पहले किर्गिस्तान वापसी करने में कमायाब रही. 88वें मिनट में एमिर ने अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल किया.

अतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबले का नतीजा पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला. शूटआउट में हरमनप्रीत सिंह, साइलो लालहानहिमा और जीतेंद्र सिंह गोल नहीं कर पाए जबकि विपक्षी टीम के तीनों खिलाड़ियों ने गोल दागा.

Read more: इंटरकॉन्टिनेंटल कप : अभ्यास शिविर के लिए टीम घोषित, डिफेंडर अनस की हुई वापसी

आपको बता दें भारत अब आर्मेनिया और तजाकिस्तान के बीच होने वाले प्लेऑफ मैच में हार झेलने वाली टीम से 11वें और 12वें स्थान के लिए खेलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details