पेरिस :फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने कहा कि उनके और टीम के स्टार फॉरवर्ड कीलियन एम्बाप्पे के बीच बहुत मजबूत रिश्ता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एम्बाप्पे ने रविवार को फ्रेंच लीग (लीग-1) प्लेयर ऑफ द इयर का अवार्ड जीतने के बाद अपनी स्पीच के दौरान ये संकेत दिए थे कि वो क्लब छोड़कर जा सकते हैं.
एम्बाप्पे 2017 में मोनाको से पीएसजी में शामिल हुए थे और तब से वो टीम के साथ कई खिताब जीत चुके हैं. पीएसजी ने एक बयान में कहा,"एम्बाप्पे और क्लब बहुत मजबूती से एकसाथ जुड़े हुए हैं."
फ्रेंच लीग की मौजूदा चैंपियन क लिए एम्बाप्पे अब तक 86 मैचों में कुल 59 गोल कर चुके हैं. हालांकि, उन्हें चैम्पियंस लीग में सफलता नहीं मिली है. क्लब छोड़ने से जुड़े सवाल पूछे जाने पर एम्बाप्पे ने कहा,"मुझे जो कहना था, मैंने कह दिया है."