दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EURO QUALIFIER 2020: चेक गणराज्य हुआ उलटफेर का शिकार - kosovo beat chek republic

यूरो 2020 क्वालीफायर्स में कोसोवो ने चेक गणराज्य को 2-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया है. पहले हाफ में इसके अलावा दोनों टीमें कोई और गोल नहीं कर पाई थीं.

kosov

By

Published : Sep 8, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:16 PM IST

प्रिस्टीना : कोसोवो ने यूरो 2020 क्वालीफायर्स में बड़ा उलटफेर करते हुए चेक गणराज्य को 2-1 से पराजित किया. इस महत्वपूर्ण जीत के बाद कोसोवो आठ अंकों के साथ ग्रुप-ए में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. चेक गणराज्य की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है. उसके चार मैचों के बाद छह अंक हैं.

कोसोवो को तीन साल पहले ही यूएफा एवं फीफा की मान्यता प्राप्त हुई है और ये देश विश्व कप क्वालीफायर में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाया था.

कोसोवो फुटबॉल टीम

मैच बेहद रोमांचक रहा और 16वें मिनट में पैट्रिक शिक ने गोल करते हुए चेक को बढ़त दिला दी. हालांकि, उसकी ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही.

यह भी पढ़े- गणित में विराट कोहली को मिले थे 3/100, क्रिकेट से ज्यादा परीक्षा पास करने में की मेहनत!

चार मिनट बाद वेदात मुरिक्वी ने शानदार गोल करते हुए मेजबान टीम को बराबरी दिला दी. पहले हाफ में इसके अलावा दोनों टीमें कोई और गोल नहीं कर पाई.

कोसोवो के लिए दूसरा हाफ शानदार रहा. मेजबान टीम ने चेक को कड़ी टक्कर दी और 66वें मिनट में गोल करके 2-1 की बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही. ये गोल मेर्गिम वोजवोडा ने किया.

कोसोवो को 2008 में सर्बिया से आजादी मिली थी.

Last Updated : Sep 29, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details