प्रिस्टीना : कोसोवो ने यूरो 2020 क्वालीफायर्स में बड़ा उलटफेर करते हुए चेक गणराज्य को 2-1 से पराजित किया. इस महत्वपूर्ण जीत के बाद कोसोवो आठ अंकों के साथ ग्रुप-ए में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है. चेक गणराज्य की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है. उसके चार मैचों के बाद छह अंक हैं.
कोसोवो को तीन साल पहले ही यूएफा एवं फीफा की मान्यता प्राप्त हुई है और ये देश विश्व कप क्वालीफायर में एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाया था.
मैच बेहद रोमांचक रहा और 16वें मिनट में पैट्रिक शिक ने गोल करते हुए चेक को बढ़त दिला दी. हालांकि, उसकी ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही.
यह भी पढ़े- गणित में विराट कोहली को मिले थे 3/100, क्रिकेट से ज्यादा परीक्षा पास करने में की मेहनत!