दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत-कतर विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी कर सकता है कोलकाता - भारत-कतर विश्व कप क्वालीफायर

कोलकाता के अलावा केरल और भुवनेश्वर भी भारत-कतर विश्व कप क्वालीफायर मैच की मेजबानी हासिल करने में लगे हुए हैं. सॉल्ट लेक स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में भारी तादाद में दर्शक आए थे.

worldcup qualifier

By

Published : Oct 17, 2019, 9:26 PM IST

कोलकाता: ऐतिहासिक सॉल्ट लेक स्टेडियम फीफा विश्व कप क्वालीफायर के ग्रुप-ई में भारत और एशियाई चैम्पियन कतर के बीच होने वाले मैच की मेजबानी कर सकता है. ये मैच अगले साल 26 मार्च को खेला जाना है.

इस स्टेडियम ने हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए विश्व कप क्वालीफायर की मेजबानी की थी जिसमें भारी तादाद में दर्शक आए थे.

सॉल्ट लेक स्टेडियम

सूत्र ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि पश्चिम बंगाल में खेल की सर्वोच्च संस्था भारतीय फुटबॉल संघ (आईएफए) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से मैच की मेजबानी के संबंध में बात की है.

कोलकाता के अलावा केरल और भुवनेश्वर भी इस मैच की मेजबानी हासिल करने में लगे हुए हैं. सूत्र ने कहा, "आईएफए शुक्रवार को एआईएफएफ को एक पत्र भेज सकती है. भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमाक भी यहां के दर्शकों के सामने खेलने को तैयार हैं. ये कहना हालांकि अभी जल्दबाजी होगा कि कोलकाता इस रेस में सबसे आगे है, लेकिन संभावनाएं हैं."

भारत और बांग्लादेश के बीच मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के बाद स्टीमाक ने कहा था, "मैं कई बड़े मैचों का हिस्सा रहा हूं, लेकिन ये मैच विशेष था." भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने भी मैच में आने के लिए यहां की जनता का शुक्रिया अदा किया था.
आपको बता दें कि क्वालीफायर में भारत के तीन मैचों से दो अंक हैं और वे पांच टीमों के ग्रुप में चौथे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details