दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हम मेसी के दो मैच बैन से सहमत नहीं हैं: बार्सिलोना कोच - लियोमन मेसी

बार्सिलोना स्टार लियोनल मेसी ने स्पेनिश सुपर कप फाइनल में मैदान में एक्शन से दूर एक घटना में एक प्रतिद्वंद्वी को मारा जिसके बाद मेसी को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया.

Koeman:'We don't agree with Messi's two-game ban'
Koeman:'We don't agree with Messi's two-game ban'

By

Published : Jan 21, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 11:41 AM IST

ब्यूनस आयर्स: लियोनेल मेसी गुरुवार को कोपा डेल रे में तीसरे डिवीजन क्लब कॉर्नेला के खिलाफ और रविवार को स्पेनिश लीग में एल्चे के खिलाफ बार्सिलोना के मैच का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. क्योंकि उन्होंने स्पेनिश सुपर कप फाइनल में मैदान में एक्शन से दूर एक घटना में एक प्रतिद्वंद्वी को मारा जिसके बाद मेसी को दो मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया.

ये भी पढ़े:विरोधी खिलाड़ी को मारने पर मेसी दो मैचों के लिए निलंबित

गंभीर चोट से बचने के लिए मेसी को पहले ही कोच रोनाल्ड कोमैन कॉर्नेला के खिलाफ मैच से दूर रख रहे थे ऐसे में इस मुकाबले में मेसी का खेलना पहले से ही निश्चित नहीं था.

एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोच रोनाल्ड कोमैन ने मेसी पर लगे 2-मैच के बैन को लेकर कहा, "क्लब ने मुझे बताया है कि ये दो मैच का है और इससे क्लब सहमत नहीं है. मुझे लगता है कि ये एक ऐसी चीज है जिसका बचाव किया जा सकता है, लेकिन ये क्लब पर निर्भर है. उम्मीद है कि वो (लीग) इसे कम कर देंगे. यदि नहीं तो हम लियो के बिना ही दो मैच खेलेंगे."

कोच रोनाल्ड कोमैन ने आगे कहा, "बैन के बाद हमने ट्रेनिंग की और लियो ने बहुत इच्छा के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. मैंने उस घटना के बाद उनमें कुछ भी अजीब नहीं देखा है. हर कोई अंतिम परिणाम को लेकर दुखी था, लेकिन आगे बढ़ रह हैं. हम चीजों को बेहतर बनाने के रास्ते पर हैं. खेल के रक्षात्मक हिस्से पर हमको अभी काम करना है. सुधार करना होगा. लेकिन मुझे लगता है कि हम अच्छे तरीके से खेल रहे हैं और लियो इसका बहुत बड़ा हिस्सा हैं."

ये भी पढ़े:12 मैचों से बाहर हो सकते है लियोनल मेसी, जानिए वजह

पीएसजी खेल निदेशक लियोनार्डो ने कहा कि वो मेसी को साइन करने के इच्छुक हैं इसपर कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, "मैं क्या कह सकता हूं - अगर आप मुझसे पूछते हैं कि क्या मैं नेमार में दिलचस्पी रखता हूं या मैं एमबाप्पे में दिलचस्पी रखता हूं, तो मैं हां कहूंगा. तो ये वही है. हमें नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा. खिलाड़ियों के बारे में मेरी कोई राय नहीं है. हम जानते हैं कि हमारे खिलाड़ी कौन हैं और हम सबसे अच्छा टेम्पलेट (टीम का स्वरूप) संभव करने के लिए उत्सुक हैं."

Last Updated : Jan 21, 2021, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details