दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईएसएल- 5 : जीत के साथ लीग का अंत करना चाहेगी केरला - इंडियन सुपर लीग

केरला ब्लास्टर्स हीरो इंडियन सुपर लीग के पांचवें सीजन के अपने आखिरी मैच में शुक्रवार को जब नार्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ लीग का अंत करने की होगी. दो बार की उप-विजेता केरला का यह सीजन बेहद खराब रहा है. उसे लगातार 14 मैचों में जीत नहीं मिली थी। उसने हाल ही में चेन्नइयन एफसी को घर में 3-0 से मात दी थी.

Kerala Blasters FC vs NorthEast

By

Published : Feb 28, 2019, 11:06 PM IST

कोच्चि:नार्थईस्ट ने पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. वह पहली बार लीग के अंतिम-4 चरण में पहुंची है. टीम के कोच एल्को स्कोटेरी ने इस सीजन टीम को बदला है.

कोच एल्को स्कोटेरी ने कहा

मैच से पहले स्कोटेरी ने कहा, "इस समय हमारी टीम में पांच खिलाड़ी चोटिल हैं. आज हमारे पास सिर्फ 18 खिलाड़ी ही मैदान पर हैं जिसमें से दो लोग प्रतिबंधित हैं. तीन के पास तीन पीले कार्ड हैं. इसका मतलब है कि मैं उनके साथ नहीं खेल सकता क्योंकि प्लेऑफ के लिए रिस्क हो जाएगी. बाकी के बचे 13 खिलाड़ियों में से चार ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है."

स्कोटेरी ने कहा कि इस समय गोलकीपर टीपी. रेहनेश और पवन कुमार चोटिल हैं और रुपर्ट मोनग्रम तथा प्रोवेट लाकड़ा भी चोटिल हैं. जोसे लेयूडो को आखिरी मैच में रेड कार्ड मिला था

रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उतरना

स्कोटेरी के पास एक कमजोर टीम खेलाने के अलावा कोई और चारा नहीं है. उनके सामने रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उतरने का क्या नुकसान होता है इसका उदाहरण है. बेंगलुरू एफसी ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ रिजर्व टीम उतारी थी और उसे 1-5 से हार झेलनी पड़ी थी. केरल के लिए सीजन का अंत पहले ही हो गया था. कोच विगांडा चाहेंगे कि इस मैच को जीत उनकी टीम सुपर कप में आत्मविश्वास के साथ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details