वॉस्को (गोवा): केरला ब्लास्टर्स ने 67वें मिनट से अपने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने के बावजूद रविवार को तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए 10वें राउंड के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 3-2 से हरा दिया. यह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में ब्लास्टर्स की यह दूसरी जीत है.
जॉर्डन मरे द्वारा तीन मिनट के भीतर किए गए दो गोलों की मदद से मिली इस जीत से ब्लास्टर्स के नौ अंक हो गए है लेकिन 11 टीमों की तालिका में उसकी स्थिति नहीं सुधरी है. वह अभी भी 10वें स्थान पर ही है. दूसरी ओर, 10 मैच में जमशेदपुर की यह तीसरी हार है. वह पांचवें स्थान पर बना हुआ है.
पहला हाफ काफी रोमांचक रहा और 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ. ब्लास्टर्स के कोस्टा नामोइन्सु ने 22वें मिनट में गोल दागते हुए अपनी टीम को लीड दिला दी थी, लेकिन जमशेदपुर ने अपने सुपरस्टार नेरीजुस वाल्सकिस द्वारा डाइरेक्ट फ्रीकिक पर गिए गए गोल की मदद से 36वें मिनट में बराबरी कर ली.
ब्लास्टर्स की टीम अभी बेहतर स्थिति में रही होती लेकिन जमशेदपुर के गोलकीपर टीपी रेहेनेश ने कई मौकों पर उसे निराश किया. ब्लास्टर्स के खिलाड़ियों ने भी गोल करने के कई अच्छे मौके गंवाए. इसी तरह का एक मौका 12वें मिनट में आया था जब जॉर्डन मरे को सिर्फ रेहेनेश को छकाना था, लेकिन वह गेंद बाहर मार बैठे.
इसके 10 मिनट बाद हालांकि ब्लास्टर्स ने लीड ले ली. यह गोल सेट पीस पर हुआ. कोस्टा ने यह गोल फाकुंदो पेरेरा के शानदार पास पर स्टीफन इजे से बचते हुए हेडर के जरिए किया. यह इस सीजन का उनका पहला गोल है.
24वें मिंनट में ब्लास्टर्स के गोलकीपर एल्बीनो गोम्स ने वाल्सकिस और 31वें मिनट में मोहम्मद मोसाबिर को अपनी टीम का पहला गोल करने से रोका, लेकिन 36वें मिनट में वह वाल्सकिस को गोल करने से नहीं रोक सके. वाल्सकिस ने इस सीजन का अपना सातवां गोल फ्रीकिक पर डाइरेक्ट शॉट पर किया.