दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कवानी मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ने के लिए तैयार - FIFA World Cup Qualifiers

रिपोर्ट के अनुसार मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अनुभवी स्ट्राइकर एडिंसन कवानी को दो साल के लिए अपनी टीम में शामिल किया है.

अनुभवी स्ट्राइकर एडिंसन कवानी
अनुभवी स्ट्राइकर एडिंसन कवानी

By

Published : Oct 4, 2020, 11:26 PM IST

लंदन:उरुग्वे के स्ट्राइकर एडिंसन कवानी अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ेंगे. कवानी इससे पहले फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन का हिस्सा थे, लेकिन इस साल जून में क्लब के साथ उनका करार खत्म हो गया था.

वो 2013 में नेपोली क्लब को छोड़कर पीएसजी के साथ जुड़े थे, जहां उन्होंने पीएसजी को छह बार लीग-1 खिताब जिताने में मदद की थी.

उरुग्वे के फुटबॉलर एडिंसन कवानी

रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय कवानी दो साल के अनुबंध पर मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब से जुड़ सकते हैं. कवानी ने अब तक 556 क्लब स्तरीय मैचों में 341 गोल किए हैं. उन्होंने पीएसजी के लिए 301 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 200 गोल दागे हैं.

अनुभवी स्ट्राइकर एडिंसन कवानी

स्ट्राइकर कवानी उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक 116 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 50 गोल किए हैं. हांलाकि कवानी को इसी महीने चिली और इक्वाडोर के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए उरुग्वे की 26 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details