दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

करीम बेनजेमा को 'सेक्स टेप' मामले के कारण होना होगा कोर्ट में पेश - Karim Benzema news

करीम पर ब्लैकमेल करने की कोशिश की साजिश करने के चार्ज लगे हैं. इस विवाद के चलते उनको अब कोर्ट में पेशी देनी होगी.

करीम बेनजेमा
करीम बेनजेमा

By

Published : Jan 8, 2021, 6:24 AM IST

मेड्रिड :रियाल मेड्रिड के फॉरवर्ड करीम बेनजेमा पर फ्रांस के पूर्व टीममेट मैथियू वॉलब्युएना को एक 'सेक्स टेप' को लेकर धमकाने के चलते कोर्ट में पेश होना होगा. इस बात की जानकारी वर्साइलिस के अभियोक्ता ने गुरुवार को दी है. गौरतलब है कि करीम पर ये आरोप है कि उन्होंने अपने पूर्व टीममेट को ब्लैकमेलर्स को भुगतान देने के लिए दबाव बनाया था. ब्लैकमेलर्स ने एक सेक्स टेप को लेकर ब्लैकमेल किया था जिसमें वॉलब्युएना थे.

देखिए वीडियो

करीम पर ब्लैकमेल करने की कोशिश की साजिश करने के चार्ज लगे हैं. इस ट्रायल की तारीख अभी तय नहीं की गई है.

33 वर्षीय बेनजेमा अपने युग के सबसे बेहतरीन फ्रेंच फॉरवॉर्ड में से एक हैं. उनको इस मामले के कारण नवंबर 2015 से बैन किया हुआ है, हालांकि उन्होंने रियाल मेड्रिड के लिए शानदार प्रदर्शन दिए हैं.

करीम के इस मामले के जांचकर्ताओं का मानना है कि करीम को उनके बचपन के दोस्तों ने कहा था कि वे वॉलब्युएना से बात करें तो ब्लैकमेलर्स से सीधे डील कर लें. करीम के अलावा चार अन्य लोगों को भी कोर्ट में पेश होना होगा, जिसमें बेनजेमा ने खुद के बारे में कहा है कि उन्होंने कुछ नहीं किया.

यह भी पढ़ें- ISL-7 : ओडिशा ने ब्लास्टर्स को 4-2 से हराकर खोला जीत का खाता

जैसे ही ये खबर मीडिया में आई वैसे ही तब के प्रधानमंत्री मैनुएल वॉल्स ने था कि करीम के लिए राष्ट्रीय टीम में अब कोई जगह नहीं है. फ्रांस के पूर्व प्रेसिडेंट ने कहा था कि बेनजेमा नैतिकता का उदाहरण नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details