कृष्णानगर : भाजपा ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से उनको चुनाव मैदान में उतारा है. 42 वर्षीय चौबे कहते हैं कि रोजाना 17-18 घंटे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वे खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को रिझाने के लिए रोज 150-200 किलोमीटर का सफर तय करते हैं. इस संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होगा.
राजनीति के बारे में क्या रखते हैं राय
भाजपा प्रत्याशी कल्याण चौबे ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा,"ये पहला चुनावी मैदान ज्यादा प्रस्पर्धी है. फुटबॉल में नियम और कायदे होते हैं और समय भी निर्धारित होता है, लेकिन राजनीति में ऐसा नहीं है. यहां आपके प्रतिद्वंद्वी हमेशा हमला कर कमर तोड़ने की फिराक में रहते हैं." चौबे 1994-2006 के दौरान विभिन्न आयु वर्ग व भारत की सीनियर टीम में राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी के तौर पर चर्चित रहे हैं.
फुटबॉल में 11 खिलाड़ियों से मुकाबला करने वाले चौबे का मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के तेजतर्रार पूर्व निवेश बैंकर महुआ मोइत्रा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के शांतनु झा और कांग्रेस के इंताज अली शाह से ऐसी सीट पर है, जिस पर 1999 में भाजपा उम्मीदवार सत्यब्रत मुखर्जी विजयी रहे थे. इलाके में वह जुलु बाबू के उपनाम से ज्यादा लोकप्रिय थे.
ये उम्मीदवार देंगे कड़ी चुनौती
कृष्णानगर ऐसी सीट है, जिसे पश्चिम बंगाल में भाजपा ने असल चुनाव रणनीति 2019 में ग्राउंड जीरो यानी गतिविधि का आधार बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दोनों ने चौबे के लिए चुनाव प्रचार किया है.