दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इटली लीग : तालिका में शीर्ष पर पहुंची जुवेंटस - इटली लीग

इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस पिछले मैच में 2-1 से जीत दर्ज की. एक मीडिया संस्थान के अनुसार, इस जीत के बाद जुवेंतस 13 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, उसने इंटर मिलान से एक मैच ज्यादा खेला है. मिलान 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है.

Juventus

By

Published : Sep 25, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:40 PM IST

ब्रेसकिया : इटली लीग की मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस ने यहां पांचवें दौर के मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की. एक मीडिया संस्थान के अनुसार, इस जीत के बाद जुवेंतस 13 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि, उसने इंटर मिलान से एक मैच ज्यादा खेला है. मिलान 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है.

टीम जुवेंटस

इस हार ने ब्रेसकिया को छह अंकों के साथ 12वें स्थान पर पहुंचा दिया है. ब्रेसकिया प्रमोट होकर इस साल इटली की शीर्ष स्तरीय लीग में पहुंची है.

घरेलू मैदान पर ब्रेसकिया ने दमदार शुरुआत की और चौथे मिनट में अल्फ्रेडो दोनारुमा ने शानदार गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिला दी.

मेजबान टीम की यह बढ़त पहला हाफ समाप्त होने तक नहीं रह पाई. 40वें मिनट में डिफेंडर जोन चांसेलोर के ओन गोल ने जुवेंतस को बराबरी दिला दी.

दूसरे हाफ में शुरुआत से ही जुवेंतस ने अटैकिंग फुटबाल खेली. 63वें मिनट में मेहमान टीम ने बेहतरीन मौका बनाया और मिडफील्डर मिरेलाम प्यानिक ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details