तुरिन : जुवेंटस के खिलाड़ी पहले से ही व्यक्तिगत स्तर पर प्रशिक्षण जारी रखे हुए हैं. स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी मंगलवार को अपने साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया था.
इटालियन फुटबॉल क्लब जुवेंटस (लोगो) सभी खिलाड़ियों का रिपोर्ट नेगेटिव आया
क्लब ने एक बयान में कहा, " इटालियन फुटबॉल महासंघ (एफआईजीसी) की मेडिकल साइंटिफिक कमिशन से आवेदन मिलने के बाद कल ही पूरी टीम की कोविड-19 जांच हुई है, जिसमें सभी खिलाड़ियों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. इसके बाद अब हम अगले कुछ दिनों में बड़े समूह में प्रशिक्षण करेंगे."
इससे पहले, ऐसा माना जा रहा था कि लीग 13 जून से शुरू हो सकती है और इसके लिए क्लबों ने पिछले सप्ताह इसके पक्ष में मत भी दिया था. हालांकि प्रशासन ने सोमवार को कहा कि 15 जून तक लीग शुरू नहीं होगी.
नया सीजन शुरू किया जाएगा
एफआईजीसी ने बाद में कहा था उसने सेरी-ए सहित अपनी सभी प्रतिस्पर्धाओं का निलंबन 14 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. ऐसा कोरोनावायरस महामारी के संकट को देखते हुए किया गया है.
हालांकि गुरुवार को एफआईजीसी ने कहा कि सेरी-ए लीग के मौजूदा सीजन को 20 अगस्त तक समाप्त कर लिया जाएगा और फिर एक सितंबर से 2020-21 का नया सीजन शुरू किया जाएगा.